हैलो दोस्तो कैसे हो ।
आज हम प्रेरणा (Motivation) के बारे में बात करेगें ।
 कई बार हम किसी को देखकर उस जैसा बनने या उस जैसा काम करने की ठान लेते । उसे अपना लक्ष्य बना लेते है । कुछ दिनों तक तो हम जी लगा कर काम करते हैं । लेकिन कुछ दिनो के बाद हम कमजोर पड जाते हैं। उस काम को करने का मन ही नही होता । किसी  ओर काम को पकड लेते हैं और फिर कुछ दिनों के बाद फिर वही Back To Normal  । और
फिर हमारे साथ यही होता है । हमे अपने काम में मन और उसे पुरी मेहनत के साथ , पुरे  जोश के साथ करने के लिए क्या चाहिए  . मै बताता हूँ आपको  हमें उसे पुरा करने के लिए करेज (courage ) चाहिए और ये courage कहाँ से आएगा ये सिर्फ किसी की प्रेरणा से आएगा । जी हाँ उसी प्रेरणा से जिससे तुम्हें यह काम करने का मन बनाया था । वही प्रेरणा (Motivation) आपको वो courage  देगी । आपको उस प्रेरणा को लेकर दृठ होना होगा उस कार्य को करने के लिए , वैसा बनने के लिए . आप एक बात याद रखना की आप कुछ भी कर सकते हो , कुछ भी बन सकते हो .बस आपको प्रेरणा की जरूरत है . आप प्रेरणा प्रेरणादायक विडियो देखकर  भी ले सकते हो और किसी की बाते सुनकर भी आ सकती है . 
" You Don't know what Motivate you " 
तो दोस्तो अपनी राय जरूर दे . पता नहीं आपकी राय किसी को प्रेरणा (Motivate) दे दे .

Post a Comment

Give your openion